UWEURSEFHLSFNKDLFXKVMLXV.XV ZDG;DVNXDKVM;LMV' VZXVNK;ZJVKZ;VMZVZ
समझ मे आ जाऊं
मैं वो आसान सी कहानी नही,
एक प्राचीन सी पहेली हुँ मैं
कोई बिगड़ी सी जवानी नही,
हु भले इस वक्त एक सवाल सा
सुलझ तो जाऊंगा ही
लूंगा थोड़ा वक्त भले ही
पर सम्भल तो जाऊंगा ही
पर ना आंक मुझे साधारण
तुम मेरे आकार को देखकर
छोटा सा जाल हूँ मैं
फंसा तो जाऊंगा ही,
गर अब भी समझ ना पाओ मुझे
तो परेशान न होना
उलझा सा जवाब हूँ मैं
कोई आसान सी कहानी नही
एक पहेली हूं मैं
आज कल की बिगड़ी कहानी नही
Comments
Post a Comment