यू तन्हा खयालो में पूरी रात निकल गयी बाकी रह गए जवाब और हर सवाल निकल गयी जिस चांदनी की चाहत में समेटा पूरा दिन और आखिर में वक्त के साथ पूरी कायनात निकल गयी
चलती रही हवाएं , अब इन्हें रोक पाए कौन भला भरी थी जो गुरुर दिल मे, अब इन्हें अपनाए कौन भला मिलते हैे हर राह पर स्वार्थी, पर इन्हें समझाए कौन भला अहमियत होती क्या है रिश्तों की, अ...
ये बेज़ार सी रातें कही एक अनजान सी चुप्पी साधे बिन बोले बहुत कुछ कह जाती है, कही अंधेरे में छिपाए वो ढेर सारी यादें पर अस्को से अपनी वो हर बात कह जाती है बहुत कुछ छिपा है पर पहरा ...
अज़ीब मामला है ज़िंदगी का सामने है सब ,पर कुछ बताती नही है मिलती तो है हर रोज़ हमसे पर राज अपने दिल के दिखाती नही है लेकर हज़ारो शिकायत लबो पे लेकिन कुछ हमसे कह पाती नही है कहते है कि नज़रे सब कुछ बयाँ कर देती है पर हमारी बदनसीबी है कि वो हमसे नज़रे मिलाती नही है।
Har din Suraj dhalta Hai
ReplyDeleteHar din ko Roshan bhe krta Hai